Police Ki Taiyari Kaise Kare: दसवीं के बाद पुलिस की तैयारी कैसे करे, जाने पुलिस बनने की योग्यता 2025

Police Ki Taiyari Kaise Kare: आज कल के सभी युवाओ का बचपन से सपना होता है पुलिस वाला बनने का और अपने देश के लिए अपनी सेवा देना का और पुलिस इसका बहुत अच्छा उदाहरण है जिससे इनको सम्मान और आदर भी मिलता है। यदि आप छोटी सी उम्र में ही पुलिस वाला बनना चाहते है तो आपके लिए 10 वीं के बाद एक अच्छा ऑपसन है जिससे की आपका सपना पूरा हो सके और आप छोटी सी उम्र में ही पुलिस बन सके आगे हम इस लेख में 10वीं के बाद पुलिस की तैयारी कैसे करें इसके बारे में जानने वाले है।

10वीं के बाद पुलिस बनने के लिए शैक्षणिक योग्यता

  • भारत का स्थानीय निवासी होना अनिवार्य है।
  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • आप 10वीं या 12वीं कक्षा से किसी भी विषय के साथ पास कर सकते हैं।
  • आपको भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं या 12वीं कक्षा पास होना अनिवार्य है।

पुलिस बनने के लिए शारीरिक योग्यता – Police Banne Ke Liye Physical Test

10वीं के बाद पुलिस में जाने के लिए सबसे पहले शारीरिक योग्यता को देखते है उसके बाद आपको पुलिस की ट्रेनिंग के लिए भेजा जाता है पुलिस में जाने से पहले आपको अपनी शरीर की एक रिपोर्ट जमा करनी पड़ती है।

मानकपुरुषमहिला
दौड़4.8 कि. मी. दौड़ 25 मिनट में2.4 कि. मी. दौड़ 14 मिनट में
वजनऊँचाई के अनुसार हो, लेकिन न्यूनतम 50 किलो होना चाहिए।ऊँचाई के अनुसार हो, लेकिन न्यूनतम 40 किलो होना चाहिए।
छाती79 सेमी लेकिन 5 सेमी फुलाव अनिवार्य है। ST के लिए 77 सेमीमहिला के लिए नहीं
ऊँचाई168 सेमी, वहीँ ST उम्मीदवारों के लिए 160 सेमी152 सेमी, वहीँ ST उम्मीदवारों के लिए 147 सेमी
पुलिस बनने के लिए शारीरिक योग्यता

पुलिस बनने के लिए आयु सीमा – Police Banne Ke Liye Age Kitni Honi Chahiye

आप अगर 10वीं के बाद पुलिस में भर्ती लेना चाहते हैं तो आपका न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष होना अनिवार्य है और यह भारत के सभी राज्य में लागू होता है। सामान्य वर्ग की बात करे तो इनको 18 से 22 साल जबकि सामान्य वर्ग में महिलाओ की बात करे तो 18 से 25 वर्ष तक होती है व OBC, SC/ST की बात करू तो इनको 18 से 31 वर्ष दी जाती है।

श्रेणीउम्र सीमाउम्र में छूट
पुरुष- जनरल कैटेगरी18-22 वर्ष0
महिला- जनरल कैटेगरी18-25 वर्ष0
पुरुष- OBC/SC/ST कैटेगरी18-28 वर्ष5 वर्ष
महिला- OBC/SC/ST कैटेगरीv18-31 वर्ष5 वर्ष
पुलिस बनने के लिए आयु सीमा

10वीं के बाद पुलिस की तैयारी कैसे करें – Exam Pattern

हम परीक्षा की पैटर्न की बात करे तो इसमें 3 प्रकार की विषय होती है जिसको पढ़ना बहुत जरूरी होता है और इसी पैटर्न के हिसाब से आपके परीक्षा में प्रश्न पूछे जाते है।

सामान्य ज्ञान और तर्क40
बौद्धिक क्षमता और मानसिक क्षमता30
विज्ञान और सरल अंकगणित30
कुल100
10 वीं के बाद पुलिस बनने का exam pattern

पुलिस की पढ़ाई के लिए सिलेबस

अगर आपका भी यह जानना है की 10वीं के बाद पुलिस की तैयारी कैसे करें तो आपको कुछ ऐसे विषयों पर ध्यान देना होगा जो कि पुलिस बनने के लिए होने वाले प्ररीक्षा में पूछा जाता है।

  • Science
  • General Knowledge
  • Mental Aptitude
  • Simple Arithmetic
  • Intellectual Ability
  • Reasoning Ability

निष्कर्ष (Conclusion)

आज हमने इस लेख में 10वीं के बाद पुलिस की तैयारी कैसे करें बारे में पढ़ा है और साथ ही हमने इसमें पूरी जानकारी दी है जिसमें की हमने शैक्षणिक योग्यता, शारीरिक योग्यता, आयु सीमा, exam pattern इन सभी के बारे में पढ़ा है और इसमे हमने इसका पूरा प्रोसेस बताया है अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो आप इस लेख को आगे से आगे शेयर कार सकते है यदि आपका कोई सवाल है तो आप हमसे कमेंट करके पूँछ सकते हैं।

यह भी पढ़े: Jharkhand Millet Mission Yojana 2024

FAQ’s

  1. 10 वीं के बाद पुलिस कैसे बने?

    10 वीं के बाद पुलिस बनने के लिए आपको12वीं कक्षा भी पास कर लेनी चाहिए क्योंकि वर्तमान में ज्यादातर राज्यों में 12 वीं के बाद ही पुलिस सिपाही की भर्ती के लिए फार्म भर सकते हैं।  

  2. पुलिस की हाइट कितनी होनी चाहिए?

    पुलिस में पुलिस काँस्टेबल के पद पर भर्ती होने के लिए लम्बाई 168 सेमी होनी चाहिए। आपको बता दें कि दिल्ली पुलिस में लम्बाई 170 सेमा माँगते है।

  3. क्या महिलाएं पुलिस में भर्ती हो सकती हैं?

    जी हाँ, महिलाएं पुलिस में भर्ती हो सकती हैं।

  4. पुलिस की उम्र सीमा कितनी होनी चाहिए?

    पुलिस की बात करें तो वहाँ पुलिस सिपाही पद के लिए उम्र सीमा न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष होनी चाहिए। OBC/SC/ST कैटेगरी के उम्दवारों को कुछ छूट भी दी जाती है।

Leave a Comment